RNI NO - 62112/95
ISSN - 2455-1171
E-mail: sahityaamritindia@gmail.com
गलत फैसलों की जिम्मेवारी?अद्वितीय सुंदरी द्रुति के रूप से मोहित होकर पाँचों भाई—युद्धवीर, भीम सिंह, अर्जुन सिंह, रकुल और रहदेव ने निर्णय लिया कि वे पाँचों आपसी सहमति के साथ द्रुति के सामने विवाह का प्रस्ताव रखेंगे, यानी एक स्त्री के पाँच पति। उचित अवसर बनते ही उन पाँचों भाइयों ने द्रुति के सामने विवाह का प्रस्ताव रख दिया। किंतु अमीर पिता की बेटी द्रुति इस प्रस्ताव से चौंक गई, उसने संयम का परिचय दिया और उन पाँचों भाइयों से पूछा, “बुरा मत मानना, मैं जानना चाहूँगी कि यदि तुम्हारी मम्मी के पाँच पति होते तो तुम्हें कैसा लगता?”
|
जनवरी 2025
हमारे संकलन |