रेत की मछलियाँ

रेत की मछलियाँ

सुपरिचित कवि-लेखक। ‘शब्द की आँख में जंगल’ (नई कविता-संकलन), ‘गीतों में झाँकते दोहे’ (दोहा-संकलन) तथा विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में दो सौ से अधिक रचनाएँ प्रकाशित एवं आकाशवाणी, दूरदर्शन से रचनाओं का प्रसारण। ‘व्यंग्य सम्राट्’, ‘साहित्य सम्मान’ सहित अनेक सम्मानों से सम्मानित।

: एक :
सब नियोजित हो न हो
कुछ यथोचित हो न हो
मैं समर्पित हूँ उसे
वो समर्पित हो न हो
युद्ध लड़ते रोज ही
मन पराजित हो न हो
मौन की शब्दावली
परिभाषित हो न हो
दर्द किसने ये दिया
सर्वज्ञापित हो न हो
जिंदगी तो है कथा
सारगर्भित हो न हो
रोज कहते हम गजल
ख्याति अर्जित हो न हो
: दो :
फेंककर चि​ियाँ
बंद हैं खिड़कियाँ
जब बहाने गिने
कम पड़ीं गिनतियाँ
सिर्फ हैं आलपिन
चुलबुली लड़कियाँ
देखना तुम कभी
रेत की मछलियाँ
खून की हो कमी
क्या करें धमनियाँ
सुन सको तो सुनो
वक्त की धमकियाँ
मत पढ़ा जिंदगी
दर्द की पोथियाँ
सुन सको तो सुनो
वक्त की धमकियाँ
मत पढ़ा जिंदगी
दर्द की पोथियाँ
: तीन :
जब दिगंबर हो गए
दूर सब डर हो गए
फाइलें मन में दबा
लोग दफ्तर हो गए
जो धरा के बोझ थे
आज अंबर हो गए
ग्रंथ तुम इतिहास के
सिर्फ क्षण भर हो गए
स्वप्न के खँडहर सभी
गीत के घर हो गए
आँख सुख की भेदकर
सब स्वयंवर हो गए
और क्या करते भला
हम कलंदर हो गए
: चार :
न जीता न हारा
कभी मन हमारा
किनारा बने तो
किया क्यों किनारा
गए वक्त को क्या
कभी फिर निहारा
सँवरते कहाँ से
न तुमने सँवारा
समय मारता है
तमाचा करारा
चलो खोल भी दो
गमों का पिटारा
बहुत जिद हुई अब
मिलें हम दुबारा
: पाँच :
हम निहित हो रहे
तुम व्यथित हो रहे
दर्द तो गीत बन
संकलित हो रहे
आप हलकर मुझे
खुद गणित हो रहे
आपके काम क्या
सब उचित हो रहे
आप क्यों भीड़ में
सम्मिलित हो रहे
कर्म के बीज सब
अंकुरित हो रहे
अस्त होंगे सभी
जो उदित हो रहे
: छह :
आह है न वाह है
वक्त पर निगाह है
लग रहा है मौन का
सिंधु भी अथाह है
मन तुझे पुकारता
दर्द का विवाह है
सिर्फ हुक्म मान लूँ
तू न बादशाह है
याद जो रही नहीं
बात भी गुनाह है
व्यर्थ आज कुछ कहें
कौन अब गवाह है
साँस की नदी बहे
ये नियति प्रवाह है
: सात :
दर्द जब तक चुनिंदा रहे
गीत के ख्वाब जिंदा रहे
पेड़ से छाँव जब तक मिले
पास तब तक परिंदा रहे
षोडशी भावना के लिए
आप भी तो दरिंदा रहे
जानकर वक्त की चाल को
फिर किसी की न निंदा रहे
जिंदगी आस विश्वास बिन
उम्र का बस पुलिंदा रहे

३६४, शंभू नगर
शिकोहाबाद-२८३१३५
दूरभाष : ९८९७३३५३८५

हमारे संकलन