गर्भ में बिटिया की पुकार![]() दिल्ली के जाने-माने होम्योपैथी चिकित्सक। मानसिक रूप से कम विकसित छोटे बच्चों के इलाज में उनको महारत हासिल है। वे अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं।
माँ, मैं सब सुन रही हूँ मत करो बातें मुझे तुम दुनिया से रुखसत करने की, मैं तुम्हारा हूँ भविष्य मैं यह सब गुन रही हूँ।
माँ, मैं सब सुन रही हूँ मुझमें ही है राधा-कृष्ण का वह प्यार सीता-राम की मर्यादा का सौम्य रूप हूँ मैं, मैं तुम्हारी विष्णु और लक्ष्मी भी हूँ। माँ, मैं सब सुन रही हूँ तुम मुझे भविष्य दो, मैं तुम्हें निराश नहीं करूँगी, मैं तुम्हारा और पिताजी का हमेशा ध्यान रखूँगी।
माँ, मैं सब सुन रही हूँ अभी बड़ी छोटी है क्यों न गिरा दें इसको, नहीं-नहीं माँ, मैं दीदी से सब सीख लूँगी, पर तुमको कुछ कष्ट नहीं दूँगी।
माँ, मैं सब सुन रही हूँ तुमको बेटे की थी चाह, पर मुझको तो पता अब ही चला नहीं माँ नहीं, मैं बेटे का फर्ज निभाऊँगी।
माँ, मैं सब सुन रही हूँ माँ, मुझे दाई से बहुत डर लगता है उनसे कह दो कि न मारें मुझे मैं भी चौरासी लाख के बाद आई हूँ मैं ही मीरा-सावित्री और लक्ष्मीबाई हूँ माँ, मैं सब सुन रही हूँ।
ए-११५, सूरजमल विहार, दिल्ली-११००९२ दूरभाष : ९३१२२३२६५६ |
दिसम्बर 2019
हमारे संकलन |