भूख

भूखे को न दे सके कोई निवाला कभी,

प्यासे को न दे सके कोई प्याला कभी।

बिक जाती है भूखे की तसवीर लाखों में,

लेकिन उस बच्चे को न कोई पाला कभी।

 

पूछते नहीं हैं लोग यहाँ हुआ क्या,

कोई करता नहीं है इनके लिए दुआ क्या।

डॉक्टर भी रोने लगा जब पूछा एक बाल-मजदूर ने,

मिलेगी भूख मिटाने की कोई दवा क्या?

 

स्टेशनों पर लोगों के पाँव पकड़ लेते हैं,

कुछ खाने के खातिर वो हाथ जोड़ लेते हैं।

कहीं मिलती है गाली, कोई देता है धक्का,

मजबूर हो वह खाली थैली भी जकड़ लेते हैं।

 

दर-दर भटकते फिरते हैं कुछ पाने को,

होटलों में छोड़ जाते हैं लोग खाने को।

ये तो अपनी-अपनी किस्मत की बात है,

किसी को कदर ही नहीं

तो कोई तरसता है एक दाने को॥

ग्राम-टिटिलागढ़

डी.ए.वी. कॉलेज कॉम्प्लेक्स के निकट

पोस्ट-भाटिपारा, जिला-बोलंगीर-७६७०४२ (उड़ीसा)

दूरभाष : ८०१८०५७२२४

हमारे संकलन