नया वर्ष

नया वर्ष

प्यारे बच्चो! नया वर्ष आने का समाचार सुनकर भला किसका मन मयूर नहीं नाच उठता। सभी को सुख का आभास हो उठता है। और सभी लोग उसके आने की खुशी मनाते हुए झूम उठते हैं। मुख तो मानो कमल की तरह खिल उठते हैं, जगह-जगह नए वर्ष की खुशी में मनोरंजक कार्यक्रम होते हैं।

बच्चो! नए वर्ष के नए दिन की तैयारी के लिए हमें पूरी तरह खुशियाँ मनानी भी चाहिए, इसके स्वागत के लिए हमें एक-दूसरे को जगाना भी चाहिए, देखो न! कितना प्यारा होता है यह नया वर्ष। परंतु क्या तुम जानना चाहते हो कि अंग्रेजी महीनों में आने और मनाए जाने वाला नया वर्ष क्यों कहलाता है? तथा महीनों के नाम कैसे रखे गए? तो लो, सुनो ध्यानपूर्वक इसकी जानकारी प्यारे बच्चो! भारतीय महीनों की तरह ही अंग्रेजी महीने भी बारह रखे गए हैं। जिनमें पहला महीना जनवरी का आता है। जनवरी का शब्द रोम के देवता ‘जैनस’ से निकला है, जिसे जनवरी कर दिया गया है, दूसरा महीना फरवरी आता है, यह शब्द भी रोमन के पर्व ‘फैबुला’ अर्थात् फैबुअरी से बना है, जिसे आमतौर पर फरवरी कहा-लिखा जाता है, तीसरा महीना मार्च का होता है, कहा जाता है कि रोम वासियों का मार्स से युद्ध जितानेवाला देवता रहा था, अतः इसे मार्च का महीना माना जाने लगा, अप्रैल अर्थात् अप्रिल का महीना लेटिन एनेरिर से लिया गया शब्द है। इस महीने में शीत ऋतु और नई वनस्पतियों की उत्पत्ति मानी जाती है, अतः इस आरंभ को भी अप्रैल से जोड़ा गया माना जाता है।

बच्चो! पाँचवाँ महीना आता है मई का, इसे अंग्रेजी में मेय से मई कर दिया गया है, कहा जाता है, ‘माइमा’ देवी की कृपा से रोमवासी खुश रहते हैं, अतः देवी के नाम पर मई का महीना बनाया गया है। बच्चो! जून का महीना संभवतः स्वर्ग की देवी ‘जूनो’ के नाम पर रखा गया है।

बच्चो! अब आता है सातवाँ महीना जुलाई का, इसे जौलाई भी कुछ लोग कहते हैं, इस महीने का नाम ‘जूलियस सीजर’ को लेकर रखा गया है, यह महीना सीजर के जन्म का माना जाता है। अगस्त को रोमन सम्राट् ‘आक्टेवियस अंगस्टर’ के विजय का महीना माना जाता है, क्योंकि उसने इस महीने में अनेक विजय प्राप्त की थीं, अतः इस महीने का नाम अगस्त रख दिया गया।

प्यारे बच्चो! वर्ष का नौवाँ महीना सेप्टेंबर अर्थात् सितंबर माना गया है, जिसे रोमन सम्राट् लेटिन सप्तम के नाम जग प्रसिद्ध है। अक्तूबर अर्थात् ऑक्टूबर का महीना सम्राट् ऑक्टो आठवाँ माना जाता है। नेवेंबर अर्थात् नवंबर महीना ग्यारहवाँ महीना माना जाता है और बच्चो, अंतिम महीना आता है दिसंबर का, जिसे रोमन में डैसेंबर तथा पुराने ऐंग्लोसेक्सन नाम हेलिंग मोनात अर्थात् पवित्र महीना ‘क्रिसमस’ का महीना माना गया है।

बच्चो! रोमन के पुराने कलेंडर में यदि नए वर्ष की गिनती को देखा जाए तो इस प्रकार से महीनों की गणना बैठती है—मार्च-पहला, अप्रैल-दूसरा, मई-तीसरा, जून-चौथा, जुलाई-पाँचवाँ, अगस्त-छठवाँ, सितंबर-सातवाँ, अक्तूबर-आठवाँ, नवंबर-नौवाँ, दिसंबर-दसवाँ और जनवरी-ग्यारहवाँ तथा फरवरी बारहवाँ महीना माना गया था, परंतु सर्व संशोधन पर जनवरी को पहला व फरवरी को दूसरा तथा मार्च को पहला न मानकर तीसरा महीना मान लिया गया, इसके बाद के सभी महीनों को क्रमानुसार महीना मान लिया गया है।

प्यारे बच्चो! यह रही महीनों के नाम की जानकारी, तुम्हें नए वर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए, तुम्हें याद होगा कि तुमने पिछले वर्ष खूब मन लगाकर पढ़ाई की थी, तभी तो तुम अगली कक्षा में आए। कुछ बच्चे तो प्रथम और द्वितीय श्रेणी में भी पास हुए थे। इसीलिए तो कहते हैं कि परिश्रम का फल हमेशा मीठा होता है। अर्थात् परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, जो बच्चे पहले काँटे सहते हैं, बाद में वे काँटे उनके परिश्रम से फूल बन जाते हैं। अतः तुम हमेशा ही पढ़ाई में मेहनत करते रहो, ताकि तुम्हें इस वर्ष फिर अच्छे अंक प्राप्त होंगे और तुम मेहनत में सफल होकर अगली कक्षा को प्राप्त कर सकोगे। बच्चो! मेहनत से तुम्हें जहाँ अच्छे अंक प्राप्त होंगे, वहीं अवसर भी अच्छे प्राप्त होंगे, जो बच्चे मेहनत से घबराते हैं, वे कभी उन्नति नहीं कर पाते।

प्यारे बच्चो! पढ़ने का अर्थ नौकरी पाना ही नहीं है, ज्ञान और योग्यता प्राप्त कर सम्मान पाना भी है, इससे बुद्धि का विकास होता है, साथ ही व्यवहार में कुशलता भी आती है। अनपढ़ बच्चों को न सम्मान मिलता है, न ही समाज में उन्हें बैठने दिया जाता है। अतः आज से तुम यह प्रतिज्ञा करो कि तुम हमेशा मेहनत और मन लगाकर पढ़ाई करोगे। हाँ बच्चो! एक बात और है—यदि तुमसे कोई सवाल का उत्तर न निकले तो तुम नकल न करो, अपने से बडों से पूछकर हल कर सकते हो, नकल करने से पढ़ाई की जड़ कमजोर रह जाती है, फिर वह बच्चा आगे नहीं पढ़ पाता है, अतः अब तुम मन लगाकर हमेशा पढ़ाई करो, तुम्हें मेरी ओर से नए वर्ष की ढेरों शुभकामनाएँ। ‘नए वर्ष की तुम्हें बधाई, चित्त लगाकर करो पढ़ाई।’

श्याम ज्वैलर्स, निकट गोल मार्केट

प्रताप विहार, किराड़ी, दिल्ली-११००८६

दूरभाष : ९२११६२५५६१

हमारे संकलन